जोधपुर। आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट से बरी हुए अभिनेता सलमान खान चित्रकार हिमानी झंवर की कला के कद्रदान हो गए। हिमानी सलमान की प्रशंसक है। उसने सुल्तान फि़ल्म में सलमान के किरदार का एक चित्र तैयार किया। जब सलमान अदालत में पेश होने आए तब हिमानी भी वहां मौजूद थी लेकिन, भीड़ में सलमान की नजरों से दूर रही। इस पर भी हिमानी ने हिम्मत नहीं हारी। वो सीधे उस होटल की बारादरी में जा पहुंची जहां सलमान ठहरे थे। वहां सलमान खान हिमानी के हाथ में अपनी तस्वीर देखकर प्रसन्न हो गए और वो हिमानी के पास जा पहुंचे। हिमानी के हाथों तैयार सुल्तान मूवी के किरदार की पेंटिंग देख खुद सलमान बहुत खुश हुए और तस्वीर पर ऑटोग्राफ दे गए और शुक्रिया भी अदा किया। जोधपुर के मंडोर क्षेत्र निवासी हिमानी झंवर बताती है कि उसे बचपन से ही पेंटिंग बनाने में रुचि रही है। अब वो किसी की भी लाइव पेंटिंग मात्र 30 मिनट में बना सकती है। हिमानी सलमान के व्यवहार से बहुत खुश है और कहती है कि सलमान उसके पसंदीदा अभिनेता है और उसकी बनाई पेंटिंग को खुद सलमान ने पसंद किया। इससे बड़ा उपहार उसके लिए और क्या हो सकता है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 42 और कांग्रेस की 34 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम
हरियाणा के 'गहलोत' और 'पायलट' ने डुबाई कांग्रेस की नैया, अब हुड्डा और शैलजा का क्या होगा?
Daily Horoscope