चंडीगढ़। साइकिल के
शौकीनों के लिए पर्यटन विभाग व अन्य एसोसिएशनों की ओर से 5वीं चंडीगढ़ साइक्लोथॉन का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की
खासियत यह हैं कि इस साइक्लोथाॅन के माध्यम से सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा।
पर्यटन विभाग के सेक्शन ऑफिसर मनदीप कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि साइक्लोथॉन की मुख्य रेस
में एक नेशनल प्रो रेस होगी, जिसमें करीब 100 पेशेवर साइकिल
खिलाड़ी और प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। यह रेस 60 किलोमीटर की होगी।
इसके साथ ही
उन्होंने कहा की साइक्लोथॉन में शौकिया प्रतियोगियों के लिए भी अवसर रहेंगे। इसकी
एमेच्योर रेस 20 किलोमीटर दूरी
की होगी, जिसमें किसी भी
आयु वर्ग के प्रतियोगी हिस्सा ले सकेंगे। गैर प्रतियोगी श्रेणी में, 4 किलोमीटर की स्कूल राइड, 7-17 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली बच्चों के लिए होगी।
आठ किलोमीटर की फन-मजा राइड में किसी भी आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे, जबकि चार किलोमीटर की सीनियर सिटीजन राइड 50 वर्ष और इससे बड़ी आयु के लोगों के लिए रखी
गयी है। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता भाग लेने वाले प्रतिभागियो को एंट्री के
रूप में निजी स्कूल के विद्यार्थियों से 300 रूपए, सरकारी स्कूलों व कालेजों में पढऩे वाले छात्रों से 150 रूपए तथा कॉर्पोर्रेट लोगों से 500 रूपए की आवेदन फीस रखी गई है।
इस बार, साइक्लोथॉन अपनी प्रतियोगिताओं के माध्यम से कई
तरह के सामाजिक संदेश भी देगी। कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए ‘यूथ फॉर चेंज’ नाम से 8 किलोमीटर की एक राइड रखी गयी है। महिला
सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए चार किलोमीटर की एक ‘प्राउड टु बी ए गर्ल राइड’ रेस होगी, जिसमें 20 वर्ष या अधिक आयु की लड़कियां हिस्सा ले सकेंगी। इतना ही नहीं, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए 8 किलोमीटर की एक ‘गो ग्रीन कॉर्पोरेट राइड’ होगी। साइक्लोथॉन में हिस्सा लेने के लिए एलांते
माल, सुखना लेक, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर-17, लेजर वैली-10 एवं सेक्टर 34 स्थित सिटको रेस्टोरेंट एवं पंजाब यूनिवर्सिटी
के स्टूडेंट सेंटर, आदि स्थानों पर पंजीकरण
करवाया जा सकता हैं।
प्रो-रेस के
एथलीट्स के लिए पुरस्कार राशि रु. 2.5 लाख और शौकिया भागीदारों के लिए रु. 50,000 होगी।
यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...
यह भी पढ़े :मां को कोठरी में कैद कर गंगा मां की पूजा
कर रहा बेटा, पढ़ें
क्या है माजरा
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope