शाहजहांपुर। श्रद्धा सबूरी सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी साईं पालकी शोभायात्रा निकालने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को नगर में बड़े धूमधाम के साथ साईं पालकी नगर में निकाली जायेगी। [@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
शहर के कच्चा कटरा स्थित साईं शिव धाम मंदिर पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्रद्धा सबूरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि इस बार साईं पालकी को निकालने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे आदि शक्ति मंदिर आरपीएफ मैदान से साईं पालकी शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कच्चा कटरा स्थित साईं शिव धाम मंदिर पर आकार संपन्न होगी। उन्होंने सभी भक्तो से अपील की वह लोग अपने प्रतिष्ठानों एवं घरो से साईं पालकी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करें। उन्होंने सभी से शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध भी किया।
प्रेसवार्ता में शरद राही, श्याम सुन्दर अग्रवाल, रूप किशोर, दिनेश वर्मा, दीप गुप्ता, अनुज तिवारी, बंटी वर्मा, हिमांशु वर्मा आदि उपस्थित रहे।
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope