पटियाला। अकाली दल जल्द ही घोषणा पत्र लोगो के सामने लेकर आऐगा। इस पर हर वर्ग पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है । इस में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की तरह झूठे वादे नहीं किये जायेगे। अकाली दल के सीनियर लीडर सुखदेव सिंह ढींडसा ने आज पंजाबी यूनिवर्सिटी में एक सेमीनार के दौरान यह जानकारी दी। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
ढींडसा ने मीडिया से कहा कि अकाली दल लोगो से झूठे वादे नहीं करेगा। कांग्रेस एक घर में एक सरकारी नोकरी व आप की और से 25 लाख, नौकरी देना जैसे वादे कर रहे हैं। उन्हों ने कहा हमारा मैनीफेस्टो तैयार हो रहा है। जल्द ही इसका एलान होगा। इस पर विचार चल रहा है। उन्हों ने कहा की संगरूर से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरिंदरपाल सिंह सीबीआ के आने से अकाली दल को काफी मजबूती मिलेगी। उनका अपने विधान सभा क्षेत्र में काफी रसूख है।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope