• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अकाली दल में बगावत के सुर तेज

SAD insurgency intensifying Sur - Amritsar News in Hindi

अमृतसर (नरेंद्र शर्मा)। शिरोमणि अकाली दल के दलित नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पार्टी प्रधान ने 69 प्रत्याक्षियों की पहली सूची में ही पुराने छह दलित नेताओं के टिकट काट कर उनके स्थान पर नए चेहरों को उतारा है । इससे दलित सीटों पर बगावती सुर तेज हो गए हैं ! इनमें से स्वर्ण सिंह फ्लौर और अभिनाश चंद्र ने तो अकाली दल को अलबिदा कह दिया है और अन्य कई नेता पंथक राजनीति को अलबिदा कहने की तैयारियां कर रहे हैं ।
दरअसल अकाली दल अपनी नयी रणनीति अनुसार इस बार अपना अधिक फोकस दलित सीटों पर केंद्रित करना चाहता है ! राज्य में आरक्षित वर्ग की 34 सीटें हैं ! पिछले 2012 के चुनाव में अकाली दाल ने इसमें से 21 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। इसबार अकाली दल इन सभी 34 सीटों पर कब्ज़ा करने की फ़िराक में है । इसके लिए उसने एक खास कार्ययोजना तैयार कर रखी है ! जिसे बह इन विधान सभा क्षेत्रों में लागू कर रहा है। पार्टी इन 34 क्षेत्रों में उन्ही उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना चुकी है जिनके जीतने की सम्भावनाएं अधिक होगी। कमजोर और मतदाता के मन से उतरे हुए बदनाम नेताओं के टिकट कटे जा रहे हैं ।
पार्टी ने अपनी पहली सूची में ही पूर्व मंत्री स्वर्ण सिंह , अभिनाश चंद्र , दरवारा सिंह गुरु ,सतवंत कौर संधू, गुरतेज सिंह ,गोबिंद काजला और राजविंदर कौर के टिकट काट दिए हैं। जिन दलित नेताओं के टिकट काटे गए हैं बह दूसरी पार्टियों मैं अपनी सम्भावनाएं तलाश कर रहे हैं । इन नेताओं ने कांग्रेस , आम आदमी पार्टी और अन्य के साथ अपने संपर्कों की पींगे बढ़ानी आरम्भ कर दी हैं । निहालसिंह वाला विधान सभा क्षेत्र से विधायक राजविंदर कौर पार्टी की इस नयी नीति के विरोध पर उतारू हैं। शाम चुरासी की विधायक महेन्द्र सिंह जोश भी अपनी सीट सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंगे बुला कर पार्टी को सीधी चुनौती दे रही हैं। इसके अलावा जेतो से गुरदेव सिह बादल,चतिन सिंह ,दर्शन सिंह और अन्य नेता भी क्षेत्र बदलने की सम्भावना से सहमे बैठे हैं । निकट भविष्य में अकाली दल के भीतर उठ रहे बगावत के यह सुर और अधिक मुखर हो सकते हैं ।

नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

यह भी पढ़े

Web Title-SAD insurgency intensifying Sur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sad insurgency intensifying sur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved