अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा में सोमवार रात (भारतीय समय के मुताबिक) एक अज्ञात हमलावर ने रशियन एंबेसडर को गोली मार हत्या कर दी। हमला तब हुआ जब रशियन एंबेसडर आंद्रे कार्लोव एक आर्ट गैलेरी में थे। हमलावर ने आंद्रे कार्लोव को पीछे की ओर बिल्कुल पास से गोली मारी। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
इस हमले केबाद हरकत में आए सुरक्षाबलों ने हमलावर को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। खबरों की मानें तो जिस समय उन पर हमला हुआ वे आर्ट गैलेरी में भाषण दे रहे थे। इस दौरान हुई गोलीबारी में और लोग भी हताहत हुए, जिनकी संख्या फिलहाल तीन बताई जा रही है।
बताया जा रहाहै कि गोली मारने से पहले हमलावर ने काफी हंगामा भी किया। वह चिल्ला भी रहा था कि हम अलेप्पो में मर रहे हैं, तुम यहां मरोगे। गौरतलब है कि पिछले कुथ समय से रुस और तुर्की के बीच में रिश्तों में काफी तनाव देखने को मिल रहा है।
पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : कोर्ट ने अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
राजीव गांधी की हत्या के दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश
Daily Horoscope