रूपनगर। नेहरू स्टेडियम रोपड़ में आज 62 वीं नेशनल स्कूल खेल शुरू हुए हैं । रोपड़ में आज से इन खेलों के चलते कबड्डी , नेट बाल
तथा गत्तका के मुकाबले होंगें जिन में देश भर से 17 राज्यों से आये 796
खिलाडी हिस्सा ले रहें हैं । यह खेल 2 दिसंबर तक चलेंगे । आज नेहरू
स्टेडियम में इन खेलों का आगाज़ डीपीआई बलबीर सिंह ढोल ने झंडा फहरा
कर व रंग बिरंगे गुबारे छोड़ कर किया गया । सरदार ढोल ने शानदार धुनों के
बीच खिलाड़ियों के मार्च पास से सलामी ली । उन्होंने खिलाड़ियों को पूरी खेल
भावना के साथ मुकाबले करने के सलाह दी तथा कहा के खेल विद्यार्थिओं के
शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी होते हैं ।
यहां डॉक्टर नहीं, खेजड़ी भगाती है कुकर खांसी
मोदी और शी महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकते हैं सहमत, संयुक्त बयान नहीं करेंगे जारी
IPL-11 :रोचक मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हराया
नेहरू-गांधी परिवार का नाम लिए बिना PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला तीखा हमला
Daily Horoscope