नई दिल्ली। पांच सौ और 1000 रूपये के पुराने नोट बंद होने से बाजार में
पहले से ही अफरातफरी थी,इस बीच यूपी व दिल्ली में नमक की कमी की अफवाह ने
और मारामारी मचा दी।
शहर से लेकर देहात तक के बाजारों में नमक खरीदने को लेकर लोग टूट पडे। दस
से बीस रूपए किलो तक बिकने वाली नमक की थैली सौ से 400 रूपये किलो तक बिक
गई।
शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बाजार में यह अफवाह फैल गई कि शनिवार से बाजार
में नमक पर पाबंदी लग जाएगी। अगर नमक मिलेगा भी तो दो सौ से तीन सौ रूपये
प्रतिकिलो के हिसाब से। इसके बाद तो बाजार में नमक के खरीदार उमड पडे।
लोगों ने नमक के कट्टे खरीदने शुरू कर दिए। लोगों ने ब्लैक में दो सौ से तीन सौ रूपये किलो तक नमक
खरीदा।
अलापुर में नमक को लेकर हंगामा हुआ तो कोतवाल राजीव शर्मा खुद फोर्स
लेकर बाजार में उतरे। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि किसी को भी एक किलो
से ज्यादा नमक मत दो।
व्यापारियों और ग्राहकों की बीच झडप के चलते सदर कोतवाली, सिविल लाइंस समेत
संबंधित इलाकों के थानों की पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पडा। पुलिस ने
ग्राहकों को अफवाह की जानकारी देते हुए केवल एक ही थैली खरीदने की बात कही
गई लेकिन अफरातफरी के बीच पुलिस की किसी ने नहीं सुनी।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope