उदयपुर। बहुचर्चित रुचिता गुप्ता हत्याकांड मे गिरफ्तार आरोपी दिव्य कोठारी ने पुलिस के सामने चौकाने वाले राज उजागर किये है। पुलिस अधीक्षक आर पी गोयल द्वारा साईकोसिस बताये गये दिव्य ने कबूला है कि हत्या से पहले उसने रुचिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। दिव्य ने यह बात पुलिस रिमाण्ड के दौरान कही। पुलिस ने बताया कि दिव्य कोठारी ने रूचिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और असफल रहने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। सोमवार को आरोपी दिव्य कोठारी से जांच में सामने आया कि दिव्य कोठारी ने रूचिता की हत्या के बाद अपने पिता से उस दिन चार बार बात की थी। ऐसे में पुलिस उसके पिता से उस बातचीत का सच जानना चाह रही है कि आखिर इनके बीच क्या बात हुई। आपको बता दे कि 1 दिसम्बर को रूचिका की हत्या के बाद 3 दिसम्बर को पुलिस ने मामले के खुलासे में आरोपी दिव्य कोठारी को मानसिक रोगी बताया था लेकिन मीडिया ने पुलिस की बताई कहानी पर भरोसा नहीं किया तो पुलिस ने अपना ही बयान बदलते हुए कहा की आरोपी मानसिक रोगी का नाटक कर पुलिस को गुमराह कर रहा है।
शातिर है आरोपी दिव्य, कई बदल चूका बयान
आपको बता दे कि शोभागपुरा इलाके के ऑर्बिट अपार्टमेंट में एक दिसम्बर की सुबह रूचिता का मर्डर कर दिया गया था इसके आरोप में पहले दिव्य के पति को हिरासत मे लिया उसके बाद केस मे मोड आ गया और इसी अपार्टमेंट मे रहने वाला दिव्य कोठारी गिरफ्तार हुआ जिसे पुलिस ने ही मानसिक रोगी करार दे दिया। अब पुलिस उस पर गुमराह करने के आरोप लगाकर केस की जांच कर रही है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope