लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर आम जनता 500 व 1,000 रुपये के नोट को बदलने के लिए शुक्रवार को भी बैंको के बाहर लंबी कतारों में खड़ी है, वहीं दूसरी ओर उप्र पॉवर कार्पोरेशन ने अपने ग्राहकों को बिजली बिल जमा कराने में पुराने नोटों का प्रयोग करने की छूट दी है। पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, पुराने नोट से बिजली बिल जमा करने के निर्देश सभी बिलिंग सेंटरों को जारी किए गए हैं।
कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ए. पी. मिश्रा के मुताबिक, बिजली बिल में 1,000 और 500 रुपये के पुराने नोट शुक्रवार को आधी रात तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए बिलिंग सेंटरों को रात 12 बजे तक खुलने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल ने बिजली बिल जमा करने में उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्रालय से पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope