कानपुर। जूही पुलिस को शुक्रवार को चैकिंग के दौरान गौशाला चौराहे पर एक ट्रांसपोर्टर की कार से 4,97,800 रुपए मिले थे। छानबीन के बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के सारी रकम वापस कर दी। [@ हर बार ठगा महसूस करते कर्मचारी, अटके हैं 70 हजार से ज्यादा प्रमोशन]
रतन लाल नगर निवासी ट्रांसपोर्टर अजय कपूर अपने बेटे संचित के साथ कहीं जा रहे थे कि गौशाला चौराहे के पास जूही पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। उनके बैग की की तलाशी में 4,97,800 रुपये बरामद हुए। पुलिस पिता - पुत्र को लेकर थाने आ गई। जहां अधिकारियों को पूरे कागजात दिखाने के बाद पुलिस ने पूरी रकम वापस कर दी।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात : बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
Daily Horoscope