• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराष्ट्र: कांग्रेस के 10 करोड रूपए चोरी

RS 10 crore congress war chest stolen before polls party keeps mum - India News in Hindi

मुंबई। शीर्ष कांग्रेसी सूत्रों का कहना है कि राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रखी गई बडी रकम चोरी हो गई है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पीसीसी प्रमुख मानिकराव ठाकरे के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन इसकी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई। बताया जा रहा है कि प्रभादेवी के फ्लैट से कम से कम 10 करोड रूपए चोरी हो गए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब पार्टी उम्मीदवारों ने शीर्ष नेतृत्व की ओर से समर्थन दिए जाने के बाद पैसे नहीं मिलने पर हंगामा किया। पार्टी ने महज 137 उम्मीदवरों को ही पैसे पहुंचाए, जबकि बाकियों ने चुनाव के लिए अपने आप पैसे की व्यवस्था की। इस मामले में चव्हाण ने कोई कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, वहीं राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे ने पार्टी फंड के चोरी होने की घटना से इंकार कर दिया।

हालांकि, ठाकरे ने यह स्वीकार किया कि बडी संख्या में उम्मीदवारों के खडे होने के कारण संसाधनों का बडा अभाव हो गया था। हमें 174 सीटों पर उम्मीदवार खडे करने थे, लेकिन आखिरी मौके पर 288 उम्मीदवारों को उतारा गया। हमारे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में हमारे पास संसाधन सीमित थे। एक उच्च पदस्थ पूर्व कांग्रेसी मंत्री ने बताया कि फंड अपर्याप्त था। हमारी सूचना है कि एआईसीसी ने पर्याप्त मात्रा में फंड जारी किया था, लेकिन उम्मीदवारों को कम राशि दी गई थी। एआईसीसी ने दो राज्य मंत्रियों को राशि का आवंटन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। फंड चोरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने भी सुना है कि बडी मात्रा में पैसों का हेरफेर हुआ है, लेकिन इसकी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े

Web Title-RS 10 crore congress war chest stolen before polls party keeps mum
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress war, chest, stolen, rs 10 crore, before polls
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved