जयपुर। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर राज्य में शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि के लिए जैम्स ग्रुप के साथ हुए एमओयू की अनुपालना में शुक्रवार को शिक्षा विभाग एवं जैम्स ग्रुप एवं राज्य सरकार के मध्य 4 अलग-अलग एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी की उपस्थिति में इन एमओयू पर जैम्स गु्रप के अधिकारियों एवं सर्व शिक्षा अभियान के आयुक्त डॉ. जोगाराम, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा पी.सी. किशन एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा बी.एल. स्वर्णकार एवं भाषा एवं पुस्तकालय की निदेशक चित्रा गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। [@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]
प्रो. देवनानी ने बताया कि शुक्रवार को किए गए एमओयू के तहत राज्य के आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों को जहां देश के रॉल मॉडल के रूप में विकसित करने की पहल होगी, वहीं राज्य पुस्तकालय एवं अजमेर के जिला पुस्तकालय के आधुनिकरण का कार्य किया जाएगा। राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को भी इन एमओयू के तहत वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करने पर कार्य होगा। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को जिन 4 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, उनके तहत प्रदेश के 50 आदर्श एवं 50 उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षण प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं के बेहतरीन विकास के साथ ही डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय पुस्तकालय, एसआइईआरटी एवं 5 डाइट्स के विकास में जैम्स ग्रुप राज्य सरकार को सहयोग करेगा।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope