रोहतक। भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत रोहतक में सोमवार को राष्ट्रीय बाक्सिंग अकादमी का शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने किया। अकादमी के शुभारंभ अवसर पर खेल मंत्री ने उपस्थित खिलाडियों को सरकार की ओर से खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन स्वरूप हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।
अकादमी के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की मिट्टी में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पैदा करने की अद्भुत क्षमता है और इस बात को समय-समय पर यहां के मुक्केबाजों ने प्रमाणित भी किया है। उन्होंने बताया कि विजेंद्र सिंह, अखिल, जितेंद्र, राजकुमार व सुमित जैसे अनेक मुक्केबाजों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम बाक्सिंग के क्षेत्र में चमकाया है। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री ने हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण की सक्रियता पर खुशी जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020, 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए रोड मैप तैयार किया है जिसमें यह अकादमी भारतीय मुक्केबाजों के लिए सफलतम मंच साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस अकादमी के प्रतिभावान खिलाडिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली के साथ एमओयू साइन किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक खिलाड़ी का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा।
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope