कानपुर।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर थानों से लगभग आधा फोर्स चुनाव ड्यूटी में लगा
दिया गया है। पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी क्षेत्र को यहां से 2,800 पुलिस कर्मियों
को लगाया गया। यही नहीं यह फोर्स अंतिम चरण के चुनाव के बाद ही थानों पर वापस हो
पाएगा। जिसके चलते शहर में अपराध लगातार बढ़ रहा है और चोर बराबर लोगों के घरों को
निशाना बनाकर माल उड़ा रहें हैं। [@ चुनाव आयोग के नियम ने खोल दी प्रत्याशी की किस्मत, पढ़िये मजेदार वाक्या]
कानपुर
नगर में कोई भी एसएसपी चार्ज लेते ही सबसे पहले यही बयान देता है कि मेरी
प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना है। पर कानपुर का अपराध न तो कभी कम हुआ और न ही
पुलिस के लचर रवैये को देख आगे संभावना दिख रही है। अब तो चुनाव में ड्यूटी होने
के चलते थानों से आधा फोर्स गायब है। जिससे अपराध में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
फोर्स की कमी का फायदा सबसे ज्यादा चोर उचक्के उठा रहें है। पिछले एक सप्ताह पर
अगर गौर किया जाय तो लगभग सभी थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की घटनाएं बराबर हो
रहीं हैं। चोरियां तो एक-एक दिन में दर्जन का आंकड़ा पार जाती हैं। नाम न छापने की
शर्त पर कई इंस्पेक्टरों का कहना है कि पहले से ही कानपुर में पुलिस बल की भारी
कमी है।
जो भी है उनमें आधे इस समय चुनाव में लग गये। ऐसे में बचे सुरक्षा कर्मी
कितना काम करें न तो प्रट्रोलिंग के लिए फोर्स है और न ही थानों के आवश्यक कार्य
हेतु स्टॉफ है। जिसके चलते अपराधियों में खौफ नहीं है और अपराध लगातार बढ़ रहें है।
तो वहीं एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि यह सच है कि फोर्स में कमी हुई है पर
सभी थानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपराध को नियंत्रित किया जाय।
गृह मंत्रालय ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनाया न्यायिक आयोग
विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक अब 23 जून को पटना में होगी
नीतीश ने गंगा पर निर्माणाधीन पुल के फिर गिरने की जांच के आदेश दिए
Daily Horoscope