ललितपुर: पुलिस ने 14 अक्टूबर की रात
खाद व्यापारी अनिल कुमार डोगरा बाले के साथ हुयी बहुचर्चित लूटकांड का खुलासा कर
दिया है। घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को महरोनिखुर्द रोड से गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े
गए युवकों के नाम सुनील कबूतरा पुत्र गोकुल कबूतरा एवं पुष्पेन्द्र कबूतरा पुत्र
लाखू कबूतरा निवासी ग्राम चीरा कोतवाली ललितपुर हैं। आरोपियों से एक मोटरसाइकिल 315
बोर के दो तमंचे चार कारतूस एवं 18 लाख नगद रूपये बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में आरोपियो ने अनिल जैन खाद व्यापारी से 25 लाख रूपये की
लूट स्वीकार की।
यह भी पढ़े :रक्षामंत्री पर्रिकर के साथ भी फोटो में नजर आ चुका है यह पाक जासूस
यह भी पढ़े :सऊदी अरब में फंसे सलमान खान ने घर वापसी के लिए पीएम मोदी से लगायी गुहार
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
नेपाल के प्रधानमंत्री ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की, महाकाल लोक को देखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope