रोहतक। प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को दो घंटे तक चक्का जाम किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के संबंध में रोडवेज जीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इसके बाद कर्मचारी 29 दिसंबर को परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किए।
रोडवेज कर्मचारियों ने इस बात पर रोष जताया कि कर्मशाला कर्मचारियों को मिले तकनीकी वेतनमान को वापस लेने का आदेश जारी कर वेतन में कटौती की जा रही है। साथ ही एसीपी देने से भी इंकार कर दिया गया है। वहीं, 8 हजार से ज्यादा चालक व परिचालकों को सातवें वेतन आयोग का एरियर जनवरी की बजाय अगस्त 2016 से दिया जा रहा है।
जबकि परिवहन मंत्री भ्रमित बयान देकर कर्मचारियों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। इसी के साथ सरकार के लिखित आदेश के बावजूद डिपो के किसी भी कर्मचारी को दस हजार से ज्यादा नकद वेतन नहीं दिया गया है।
अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope