सीकर। सडक़ किनारे बैठे तीन लोगों को रोडवेज बस ने कुचल दिया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार चार जने मंगलवार सुबह सिंगरावट बस स्टैंड के पास सडक़ के किनारे एक दुकान पर अखबार पढ़ रह थे। इसी दौरान जोधपुर की ओर जा रही खेतड़ी डिपो तीनों को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में मोहिद्दीन खाँ, अशरफ खा, इशाक खां मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की चपेट में आए लोसल थाने के अमजद खां गंभीर रूप से घायल हो गया। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का टीनशेड पर तोड़ दिया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को अपने कब्जे में ले लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope