पाली। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों की खराब हालत को लेकर राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव यशपाल सिंह कुम्पावत के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने सुमेरपुर में अनूठे तरीके से विरोध जताया। कुम्पावत के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की सडक़ें चोरी हो गई हैं’ का बैनर हाथों में लेकर सुमेरपुर उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस अवसर पर कुम्पावत ने कहा कि सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों, सुमेरपुर नगरपालिका व तखतगढ़ नगर पालिका में सडक़ों की हालत खराब है। सरकार ने तुरन्त प्रभाव से ध्यान नहीं दिया तो, जनता चुप नहीं बैठेगी। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस नेता मनीष पालरिया ने कहा सरकार को सुमेरपुर विधानसभा की सडक़ों की हालत सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर छात्र नेता रविन्द्र सिंह राणावत जाणा व विश्वास गिरी ने भी लोगों को सम्बोधित किया। इसके पश्चात यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुमेरपुर तहसीलदार बसन्त सिंह मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सडक़ंे जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की। तहसीलदार ने यूथ कांग्रेस की मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव अर्जुन कुमार गहलोत, जिला महासचिव मनीष कुमार सोलंकी, चन्द्रवीर, दिव्यराज, दिलीप, अंकित, प्रकाश कुमार, नरेश कुमार, उमेश चौधरी, फारूक खान, रमेश चौधरी सहित कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope