धौलपुर। जिले के सैपऊ कस्बे में एनएचआई की ओर से बाईपास रोड का निर्माण कर रही कार्यकारी एजेंसी ने किसानों की खड़ी फसल को बिना उजाड़ दिया। इससे आक्रोशित किसानों ने तहसील प्रशासन और एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों ने एनएचआई और तहसील प्रशासन पर बिना मुआवजा दिए फसल उजाडऩे का आरोप लगाया है।
उपखण्ड सैपऊ के दर्जनों किसानों ने गुरुवार को एनएचआई और तहसील प्रशासन के खिलाफ तहसील कार्यालय के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया कि एनएचआई की ओर से सैपऊ के राजा का नगला से सालेपुर तक बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे प्रशासन की ओर से कुछ काश्तकारों को मुआवजा दिया जबकि अधिकांश काश्तकार मुआवजे के लिए तहसील कार्यालय के महीनों से चक्कर लगा रहे हैं। एनएचआई ने हाईवे निर्माण के पाइंट चिन्हित कर खेतों में खड़ी सरसों और गेंहू की फसल को जेसीबी चलाकर उजाड़ दिया। इसके चलते किसानों की सैकड़ो बीघा फसल नष्ट हो गई। किसानों ने खेतों में ही जेसीबी को रोक कर एनएचआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद किसान उजड़ी हुई फसल को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। किसानों ने एनएचआई और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मेहनत से तैयार की गई फसल को बिना मुआवजा दिए छेड़छाड़ की तो किसान सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर हा जाएंगे। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर राहुल गांधी का रिएक्शन, यहां पढ़िए क्या कहा
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
रंजिश की खौफनाक कहानी : 54 साल पहले खेत के रास्ते के विवाद में चौथी हत्या, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 19 साल के सुभाष को गोलियों से भून डाला
Daily Horoscope