बनारस। आगामी11 फरवरी को बनारस में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो
की खबर कई दिनों से आ रही थी। इसके लिये कांग्रेस पार्टी के लोग तैयारी में
भी जुटे थे। रूट भी तय कर लिया गया था और एसपीजी के लोगों की भी शहर में
आने की खबर स्थानीय अखबार में प्रमुखता से छप रही थी।
[@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
लेकिन गुरूवार की देर रात जब इस रोड शो के नहीं होने की खबर आई तो यह बात
चर्चा का विषय बन गई। कांग्रेस के लोगों ने बताया कि चूंकि बुद्ध पूर्णिमा
के दिन संत रविदास की जयंती होती है और बडी संख्या में उनके अनुयायी यहां
आते हैं, लिहाजा उस भीड को देखते हुए इस रोड शो को कैंसल किया गया है।
याद रहे, 11 तारीख को ही पहले चरण का मतदान है।
सूत्रों के मुताबिक जिस तरह
लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के दिन मोदी का रोड शो बनारस में हुआ
था और उसका असर भी दिखाई प़डा था। ठीक उसी तर्ज पर इस रोड शो को प्रशांत
किशोर ने तय किया था लेकिन अखिलेश के 11 तारीख के लिए पहले से ही कार्यक्रम
तय थे। इसलिये दोनों का संयुक्त रूप से कार्यक्रम नहीं बन पा रहा था। इसी
वजह से 3 दिन से एसपीजी बनारस की तैयारी देख रही थी, इसके बावजूद भी
आधिकारिक कार्यक्रम नहीं बन पाया था।
आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा चुनाव आयोग
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजस्थान के अस्पतालों में आज ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, सरकार ने की कार्रवाई की तैयारी
Daily Horoscope