नोएडा। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने प्रत्याशियों की पांचवीं सूची सोमवार को जारी की। सूची में 12 नाम हैं। [@ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे मुलायम!] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या 4 सहारनपुर से अययूब हसन, संख्या 10 शामली से बिजेंद्रसिंह किवाना, 48 मेरठ से ज्ञानेंद्र शर्मा, 56 गाजियाबाद से सुल्तानसिंह खारी, 58 धौलाना से ठा. नगेंद्रिसंह तोमर, 61 नोएडा से बृजेश यादव, 88 आगरा दक्षिण से बशीर चौधरी, 92 खेरागढ़ से रामेंद्र सिंह परमार, 94 बाह से सुधीर दूबे,110 करहल से कौशल यादव, 127 पीलीभीत से भूपराम गंगवार और 129 पूरनपुर से सपना को प्रत्याशी बनाया है।
दिल्ली: हिंसा के बाद 2 किसान संगठनों ने वापस लिया आंदोलन, भानु गुट और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किया ऐलान
26 जनवरी हिंसा: राकेश टिकैत, अन्य किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर
गणतंत्र दिवस हिंसा : सुप्रीम कोर्ट में पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच की सिफारिश
Daily Horoscope