• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धान की आवक शुरू, दलाल और व्यापारियों की मौज

Rice arrivals, brokers and traders having fun - Kapurthala News in Hindi

कपूरथला। नई दाना मंडी कपूरथला में रोजाना करीब 40 हजार बोरी धान आ रहा है। सरकारी खरीद तो एक अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन उससे पहले व्यापारियों व शैलर मालिकों की चांदी बनी हुई है। 15 सितंबर से मंडी में धान की आवक शुरू हो गई थी। इस समय सारा धान समर्थन मूल्य से कम पर खरीदा जा रहा है । कुछ राइस मिलरों द्वारा मिलीभगत से पांच प्रतिशत परचेज टैक्स, 3 फीसदी पंजाब इंफ्रास्टक्चर डेवेल्पमेंट बोर्ड, 2 फीसदी मार्केट फीस और 2 फीसदी रूलर डेवेलपमेंट फंड का सरेआम चूना लगाया जा रहा है।
मंगलवार को कपूरथला मंडी धान से लगभग भरी हुई थी और करीब चालीस हजार क्विंटल धान की मंडी में आवक हुई है। मंडी में आने वाले इस धान में ज्यादातर शहर के दो प्रमुख राइस मिलरों की तरफ से खरीदा जा रहा है। मिलरों द्वारा प्राइवेट तौर पर खरीदे गए धान को एफसीआइ व पंजाब स्टेट की अन्य सरकारी खरीद एजेंसियों के बारदाने में भरा जा रहा है। एक अक्टूबर के बाद सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य से ढ़ाई सौ रुपये कम रेट पर खरीदे गए इस धान को मिलीभगत से सरकारी खरीद एजेंसियों के खाते में डाल दिया जाएगा। बचा हुआ मुनाफा व्यापारी और दलालों के खाते में जाएगा।
कुछ राइस मिलर ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में धान की निजी तौर पर खरीद कर उसे स्टोर कर रहे हैं जबकि पंजाब राइस शैलर एसोसिएशन के प्रधान तरसेम सैणी की अगुवाई में शनिवार को हुई बैठक में धान की खरीद नहीं करने का फैसला लिया गया था। गौरतलब है कि सरकार ने सुपर फाइन किस्म के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1510 रुपये निर्धारित किया है, लेकिन स्थानीय नई दाना मंडी में सुपर फाइन किस्म का धान इस वकत 1200 से 1420 रुपये तक बिक रहा है। कपूरथला के अलावा नडाला व ढिलवां में भी बड़े स्तर पर औने पौने दामों पर दस्ती तौर पर धान की खरीद की जा रही है। सेल टैक्स के साथ-साथ इनकम टैक्स की चोरी भी होगी। अभी यह सिलसिला सिर्फ दो शैलर घरानों की तरफ से शुरु किया गया है, जिनकी देखा देखी यह सिलसिला आगे बढऩे लगेगा।
इस मामले में जिला कलक्टर जसकिरण सिंह ने बताया कि सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी। अभी व्यापारियों व मिलरों की तरफ से ही धान की खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दस्ती तौर पर धान की खरीद का मामला अगर सामने आया तो फौरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार टैक्स की चोरी बिलकुल नहीं होनी दी जाएगी।

यह भी पढ़े

Web Title-Rice arrivals, brokers and traders having fun
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rice arrivals, brokers and traders having fun, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kapurthala news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved