• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रेवाडी रेंज को दो नए थाने मिले

Rewari range got two new police station - Nuh News in Hindi

नूंह। रेवाड़ी रेंज की आई जी ममता सिंह साल के पहले ही दिन रविवार के नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के लोगो को पिनगवां तथा बिछौर दो नए थानो की सौगात देकर नए साल के उत्साह को दोगुना कर दिया। सबसे खास बात तो यह रही कि पिनगवां थाने को पहले ही दिन ग्राम पंचायत के सहयोग से करीब सौलह सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध हुए। सीसीटीवी कैमरे का रिमोट कंट्रोल पिनगवां थाने में होगा। यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा पुलिस स्टेशन होगा जिसमे शहर की हर गतिविधि पर तीसरी आँख की नजर रहेगी। जिसका रविवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ममता सिंह ने उद्घटान कर जनता को समर्पित कर दिया।
आई जी ममता सिंह ने कहा कि पिनगवां तथा बिछौर थाने में संसाधनों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। पिनगवां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत करने के लिए पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह ने सिफारिश भेजी तो उस पर तुरंत कार्यवाही कर आला अधिकारियो को रिपोर्ट भेज दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मेवात देश भर में गलत कामो की वजह से बदनाम हैं लेकिन यहाँ जो हिन्दू मुस्लिम भाईचारा से लेकर इसका गौरवशाली इतिहास है। उसे लेकर जनता के सामने सही तस्वीर पेश करने की जरूरत है। इसमें पिनगवां पंचायत अहम भूमिका अदा कर सकती है। आई जी ने कहा कि आकड़ो की नजर से देखे तो मेवात में अपराध मौजूदा समय में कम है लेकिन पिछले कुछ समय में कई बड़े गिरोह के सदस्यों को यहाँ से पकड़ा गया है। आईजी ने कहा कि पिनगवां थाना में 39 गांव शामिल किये गए है। लगभग दो दर्जन से अधिक गांव बिछौर थाने में शामिल किये गए है।
पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित पुन्हाना उपमंडल के गांव में दो नए थाने से अपराधो में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि अपराधो में कमी लाने के लिए तीनो राज्यो के पुलिस अधिकारियो की समय समय पर बैठके आयोजित होती रहती है। भीड़ को संबोधित करते हुए एसपी नूंह ने डीजीपी केपी द्वारा भेजा गया सन्देश पढ़कर सुनाया।
विधायक रहीश खान ने कहा कि 16 करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा पिनगवां पॉवर हाउस की क्षमता को भी बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पुन्हाना को उपमंडल बनाने के बाद पिनगवां तथा बिछौर को थाना बनाकर नववर्ष पर सौगात दी है।
सरपंच संजय सिंगला ने कहा कि उन्होंने करीब आठ साल पहले पिनगवां में पुलिस स्टेशन बनाने के लिए तीन एकड़ जमीन दी थी लेकिन उस समय उनके कार्यकाल में थाना नहीं बन पाया था। गांव के नागरिको ने एक बार फिर सरपंच की जिम्मेवारी दी और इस बार उनका सौभाग्य रहा पिनगवां को वर्ष 2017 के पहले दिन ही पुलिस विभाग ने पुलिस थाना का दर्जा दे दिया।
उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएसपी पुन्हाना सुभाष वशिष्ठ, डीएसपी यादराम फिरोजपुर झिरका, इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, जिला प्रमुख अनीशा बानो, संजय सिंगला सरपंच, जान मौहम्मद जिला पार्षद अकबरपुर, मेवात विकास बोर्ड सदस्य नरेश सिंगला, जसवंत गोयल, मनीष सिंगला, रवि सोनी, जावेद एडवोकेट, हुसैन खान ठेकेदार, मुमताज जिला पार्षद, सुंदर सिंगला, मयूर कंसल, राजकुमार तनेजा, शेखर सिंगला, सुधीर कालरा, महेश कुमार, इब्राहिम पूर्व पंच, सत्तार पूर्व सरपंच, बृजभूषण सिंगला, महेश सोनी, राजेश सोनी, यशपाल सोनी, मोनू सिंगला सहित काफी संख्या में मौजिज लोग उपस्थित रहे।
पिनगवां थाना के उद्घाटन के अवसर पर ग्राम पंचायत के सहयोग से पुलिस थाने में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए। इन सीसीटीवी कैमरों पर ग्राम पंचायत ने करीब तीन लाख रूपये की राशि खर्च की। सरपंच संजय सिंगला ने पुलिस अधिकारियो को हजारो की मौजूदगी में भरोसा दिलाया कि आने वाले कुछ दिनों में हर हरकत पर तीसरी आँख की नजर रहेगी। चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले कुछ दिनों में ग्राम पंचायत पिनगवां को वाईफ़ाई की सुविधा से जोड़ दिया जायेगा। यह पंचायत राज्य के सबसे पिछड़े जिले नूंह में ही नहीं प्रदेश में भी सबसे अव्वल होगी।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]

यह भी पढ़े

Web Title-Rewari range got two new police station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rewari, range, got, two, new, police station, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved