• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इनाम: भ्रूण लिंग परीक्षण पकड़वाया तो अब मिलेंगे ढाई लाख रुपए

Reward: two and a half Lakh will now have delivered fetus sex test - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश में भ्रूण लिंग परीक्षण को रोकने के लिए प्रारम्भ की गई मुखबिर योजना के तहत देय राशि 2 लाख रुपए से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए करने का निर्णय किया गया है। सभी जिलों में सोनोग्राफी मशीनों के निरीक्षण बढ़ाने के साथ ही सीमावर्ती जिलों के गांवों में स्थानीय निवासियों को मुखबिर बनाकर पड़ोसी राज्यों में ले जाकर भू्रण लिंग परीक्षण करने व कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित पीसीपीएनडीटी स्टेट सुपरवाइजरी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में सुपरवाइजरी बोर्ड सदस्य डॉ. मीना आसोपा, नीता पाटनी, एडवोकेट कानसिंह राठौड़, लोकेश तिवारी, डॉ. राकेश गुप्ता सहित बोर्ड के सदस्यगण मौजूद थे। सराफ ने मुखबिर योजना की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपए करने के निर्देश दिए। निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अब तक इस राशि में से 80 हजार रुपए मुखबिर को, 80 हजार गर्भवती महिला (डिकॉय) को एवं शेष 40 हजार रुपए गर्भवती महिला के साथ जाने वाले व्यक्ति को दिए जा रहे हैं। अब यह राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए मुखबिर को, 1 लाख रुपए गर्भवती महिला (डिकॉय) को एवं शेष 50 हजार रुपए गर्भवती महिला के साथ जाने वाले व्यक्ति को दिये जाने का प्रावधान किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत वर्ष 2016 में निरीक्षण की संख्या बढक़र 2 हजार 468 किए जाने की सराहना की। वर्ष 2015 में 1430 एवं वर्ष 2014 में 837 निरीक्षण किए गए थे। उन्होंने बताया कि भू्रण लिंग परीक्षण के संबंध में टोल फ्री नम्बर 104 व 108 पर गुप्त सूचनाएं दी जा सकती है। जोधपुर जिले में पीसीपीएनडीटी सैल की दृष्टि से जोधपुर प्रथम व जोधपुर द्वितीय बनाने की अनुमति प्रदान की गयी। बाड़मेर पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर को जोधपुर ग्रामीण का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। जब्त की गई सोनोग्राफी मशीनों को रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अलग से भण्डारगृह बनाकर उन्हें अधिसूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में इस समय कुल 2 हजार 718 सोनोग्राफी मशीनों का पंजीयन हो चुका है। इनमें 222 सरकारी व 2 हजार 496 निजी संस्थानों में स्थापित है। अब तक कुल 10 हजार 625 निरीक्षण किए जा चुके हैं एवं विभिन्न कमियां पाये जाने पर 194 अनुज्ञा-पत्र निलम्बित व 419 निरस्त करने के साथ ही 475 सोनोग्राफी मशीनों की सील व सीजर्स की कार्रवाई हो चुकी है। अब तक 641 शिकायतें न्यायालयों में दर्ज कराई जा चुकी हैं। 145 मामलों में संबंधित व्यक्तियों की सजा सुनवायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पीसीटीएस के तहत दर्ज आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में जन्म के समय लिंगानुपात बढक़र अब 939 हो चुका है।

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Reward: two and a half Lakh will now have delivered fetus sex test
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: reward, delivered, fetus sex test, kalicharan saraf, jaipur, news of jaipur, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved