• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कानपुर में मिली क्रांतिकारियों की सुरंग, देखने उमड़ी भीड़

Revolutionaries tunnel found in Kanpur - Kanpur News in Hindi

कानपुर। अंग्रेजों के नाक में दम करने वाले कानपुर के क्रांतिकारियों ने जिन सुरंगों को अपना हथियार बनाया था वह शुक्रवार को उर्सला अस्पताल में खुदाई के दौरान प्रकाश में आ गई। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी अभी इसे जांच का विषय बता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पर इतिहासविद् इसे क्रांतिकारियों की सुरंग होने से भी इंकार नहीं कर रहे हैं।
उर्सला अस्पताल परिसर में गुरूवार को शाम जेसीबी मशीन से नाली निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी। उसी दौरान रैन बसेरा के पास अचानक मिट्टी नीचे धसने लगी। यह देख मशीन चालक ने काम रोका और नगर निगम के सुपरवाइजर मनोज कुमार को सूचना दी। कुमार ने काम को रोक आलाधिकारियों को जानकारी दी। कुमार के मुताबिक यह गड्ढा 20 फिट गहरा है फिर अस्पताल की तरफ चौड़ा रास्ते के रूप में तब्दील है। यही नहीं गड्ढे से लेकर अंदर जाने वाला रास्ता ईंटों से पूरी तरह मजबूत बना हुआ है। जिससे स्पष्ट है कि यह किसी जमाने की सुरंग है। शुक्रवार को सीमओ डा. आर.पी. यादव, सीएमएस डा. संजीव कुमार सहित सिविल व इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सीएमएस ने बताया कि पुरातत्व विभाग को बुलाया गया है जांच के बाद जैसे होगा जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह गड्ढे का आकार है उससे यह कयास लगाया जा सकता है कि करीब दो सौ वर्ष पूर्व की सुरंग होगी। सुरंग की जानकारी शहर में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते उर्सला अस्पताल में आने वाले तीमारदारों के साथ लोगों की भीड़ भी सुरंग देखने पहुंच गए। जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा हटाया गया।

इतिहासविद् का कहना
डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय कानपुर क्रांतिकारियों का गढ़ रहा है। जिस जगह सुरंग रूपी गड्ढा मिला है वह क्रांतिकारियों की गतिविधियों के केन्द्र फूलबाग, नानाराव पार्क के नजदीक है। बताया कि यहां से लेकर बिठूर तक सुरंग होने की बात कई दस्तावेजों में सामने आई है। इसी सुरंग का प्रयोग अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध में क्रांतिकारी करते रहें है। कहा कि क्रांतिकारियों के दमन के बाद अंग्रेज सरकार ने इन सभी सुरंगों के बंद कर दिया था।

किदवंतियों में भी जिक्र
नवाबगंज के जागेश्वर मंदिर के पुजारी पं. रमेश शुक्ला का कहना है कि कई पीढ़ियों से यह बात प्रचलित है कि मंदिर में पूजा करने के लिए पेशवा नानाराव की लड़की मैना व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सुरंग से आती थी। बताया कि मंदिर में इस बात के सबूत भी मिले है जिसको प्रशासन ने साठ के दशक में पूरी तरह से बंद करवा दिया है।

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-Revolutionaries tunnel found in Kanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: revolutionaries, tunnel, found, kanpur, up news, up hindi news, kanpur local news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved