धर्मशाला। धर्मशाला में 25 से 29 मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के मध्य आयोजित होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच की सफल मेजबानी के लिए आज यहां उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने टेस्ट मैच के आयोजन के संदर्भ में कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मुरम्मत, शहर की साफ-सफाई तथा अग्निशमन सेवाओं इत्यादि सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। वर्मा ने संबंधित विभागों को मैच के आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आस-पास के क्षेत्र में मुरम्मत योग्य सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने और विद्युत विभाग एवं नगर निगम धर्मशाला के पदाधिकारियों को उक्त क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। [ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
वर्मा ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, धर्मशाला के अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ, धर्मशाला के पदाधिकारियों के सहयोग से स्टेडियम की बाहरी परिधि में दर्शकों के लिए स्वच्छ पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को मैच के आयोजन के दौरान धर्मशाला शहर और क्रिकेट मैदान के आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के बेहतर प्रबंधन के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि मैच के आयोजन के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नम्बरिंग करके दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को पार्किंग स्थल से क्रिकेट मैदान तक लाने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मशाला को आवश्कतानुसार बसों की तैनाती के निर्देश दिए।
टीम राहुल बनाम जी-23 : तो क्या ये खुला विद्रोह है?
डीयू का नया रिकॉर्ड, एक साथ जारी की 1,76,790 डिजिटल डिग्रियां
नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बूथ प्रबंधन पर जोर दिया
Daily Horoscope