सिरोही। माउंटआबू के जंगलों में गत 12 दिसंबर की रात फंदा लगाकर भालू का शिकार करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सोमाराम जोगी व सोमाराम भील माउंट निवासी हैं। दोनों के कब्जे से भालू के नाखून व दांत बरामद किए हैं।
इस मामले में डीएफओ केजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर सोमाराम भील के पास भालू के दांत का सौदा करने भेजा। उनका सौदा बीस हजार रुपए में तय हुआ। इस पर टीम के सदस्यों ने जाल बिछाकर मामले का पर्दाफाश किया। डीएफओ श्रीवास्तव ने बताया कि चार दिन पूर्व वन क्षेत्र में फंदा लगाकर भालू की हत्या कर कोई बदमाश उसके नाखून, हाथ-पैर का पंजा और बाल काटकर ले गए थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
जम्मू-कश्मीर : आतंकी हमले में पुलिसकर्मी शहीद, बेटी गंभीर रूप से घायल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
एनएसई को-लोकेशन घोटाले में ईडी ने तिहाड़ जेल में चित्रा रामकृष्ण से की पूछताछ
Daily Horoscope