कपूरथला।
सर्कुलर रोड पर स्थित सर्कल दफ्तर के समक्ष रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों
ने दिया धरना सर्कल
प्रधान मोहम्मद यूनस अंसारी की अध्यक्षता में पंजाब सरकार व पावरकॉम विभाग
के खिलाफ धरना दिया।
इस दौरान शामिल कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी
की।प्रधान अंसारी ने बताया कि सर्विस के दौरान बिजली कर्मचारियों को बिजली
यूनिट से छूट मिलती है, परंतु रिटायर्ड होने के बाद यह सुविधा उनसे छीन ली
जाती है, जोकि ¨नदनीय है। अफसोस की बात है कि एक ओर पंजाब सरकार सूबे को
सरपल्स बिजली वाला राज्य होने का गौरव देते है, वहीं दूसरी ओर रिटायर्ड
बिजली कर्मचारियों को बिजली देने के फैसले पर लगातार टाल-मटोल कर रही है।
समाज के कई कमजोर वर्गों को घरेलू बिजली यूनिटों से छूट दी जा रही है।
पिछले राज्य कहे जाने वाले छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि
राज्यों में राज्य सरकार रिटायर्ड बिजली कर्मचारियों को घरेलू बिजली
यूनिटों पर छूट दे रही है।
इसके अलावा पेंशनरों ने मेडिकल भत्ते में
बढ़ोतरी, कैशलैश ट्रीटमेंट
स्कीम लागू करने, महंगाई भत्ते की किश्तों को समय पर अदा किए जाने आदि की
मांग की। समूह कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एसई को मांग पत्र सौंपा।इस अवसर
पर अविनाश चंद्र शर्मा, प्रेम सुख, डीके मेहता, शिव कुमार
तिवाड़ी, प्यारा ¨सह चंदी, सुखदेव ¨सह, संतोख नाहल, दर्शन लाल, सुखदेव ¨सह,
कृष्ण गोपाल, नरेंद्र ¨सह, गुरनाम ¨सह, सुरजीत ¨सह, राम कुमार, जगदीश कलेर,
बलदेव माणक, विलियम, बिहारी लाल, ¨हदू भूषण, अमरजीत शर्मा, करनैल ¨सह
चंदी, जगीर ¨सह, रमेश दत्ता, गुरबचन चंद, चरन ¨सह कौड़ा व अन्य सदस्य
उपस्थित थे।
यह भी पढ़े :नौ करोड़ का युवराज बना ’आकर्षण का केद्र’
यह भी पढ़े :आय से अधिकCASH तो टैक्स, 200%जुर्माना,बैंक12-13को भी खुलेंगे
लालू की मुश्किलें बढ़ीं, तेजस्वी ने कहा, 'ना ही डरे हैं, ना ही डरेंगे'
चीन के सामने डरपोक और विनम्र प्रतिक्रिया से काम नहीं चलेगा: राहुल गांधी
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के मंत्री की बेटी को सरकारी नौकरी से बर्खास्त करने का निर्देश दिया
Daily Horoscope