लखनऊ 14 दिसम्बर 2016, भारतीय जनता पार्टी
के प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने आज सपा-बसपा और कांग्रेस पर कड़ा
प्रहार किया है। श्री मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा व कांग्रेस तीनो दलों को जमीनी
हकीकत पता लग गई है। जिसके कारण तीनों दलों में बौखलाहट है। उन्होंने तीनो दलों पर
तंज कसते हुए कहा िक तीनों दलों के जिम्मेदार लोग कमीशन पर नोट बदलने में लगे हुए है।
नोट बदलनी के धंधे में लगे लोग जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी व
भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी जी की लड़ाई से कांग्रेस के युवराज राहुल
गांधी जी बसपा सुप्रीमों बहन मायावती तथा सपा सरकार के मुखिया श्री अखिलेश यादव
में बैचनी है। जिसके कारण जनता को भ्रमित करने के लिए आज अपने जीजा जी द्वारा
किसानों की जमीन औने-पौने दाम में हड़पने का हिसाब देने के बजाय ग्रेटर नोएडा में
मण्डी पहुंचकर गरीबों व किसानों का हितैषी बनने का स्वांग रच रहे है। जबकि
कांग्रेस राज में लगातार किसान बदहाल हुआ तथा देश के लोगों की गरीबी बढ़ी। श्री
मौर्य ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते कहा कि कांग्रेस अपने दामन
में झांक कर देख कि कांग्रेस राज में कितने किसानों ने आत्महत्याएं की ?
ताजमहल पर
क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope