भरतपुर। गुर्जर विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में करीब 200 मेघावी व 50 अन्य प्रतिभाओं काे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विधायक अनीता सिंह ने गुर्जर विचार मंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों के होते रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमें पुरानी कुरीतियों को छोड सिर्फ और सिर्फ बच्चों की पढाई पर ही ध्यान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य समाज को जोडने और पारस्परिक स्नेह में वृद्धि करते हैं। साथ ही मंच के पवित्र उद्देश्य की सफलता के लिए समाज से शिक्षा में शत प्रतिशत भागीदारी बनाने की अपील की। आरक्षण के मुददे पर बोलते हुए कहा कि मैं इस मुद्दे पर पूर्ण संवेदनशील हूॅ और समाज के साथ हूूॅ। उन्होंने कहा कि आरक्षण को नये सिरे से लागू करवाने के लिए सरकार द्वारा नया अध्यादेश लाये जाने का प्रयास किया जावेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैरों सिंह गुर्जर आईपीएस ने कहा कि मैं भरतपुर गुर्जर समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं से अपील करता हूॅ कि आगे भी अपनी इस प्रतिभा को बनाये रखें और समाज मुझे जब भी इस तरह के कार्यक्रम में बुलायेगा मैं हमेशा तत्पर रहूॅगा। मुझे ज्यादा खुशी तब होगी जब इन्हीं नौनिहालों में से कोई आईएएस और आरएएस बन देश की सेवा में भागीदार होगा। कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि राज लोक सेवा आयोग की सदस्य राजकुमारी गुर्जर ने अपने उदबोधन में समाज की छात्राओं से इसी तरह आगे बढते रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मैं आज गौरवान्वित हूॅ कि मुझे समाज की इतनी अच्छी अच्छी प्रतिभाओं को सम्मानित करने का मौका मिला। एक जमाना था जब समाज से मुझ जैसी कोई कोई छात्रा ही कालेज तक पहुॅच पाती थी पर आज समाज की छात्राओं को इतनी बडी संख्या में कालेज में पढते हुए देखती हूॅ तो बडी खुशी होती है। कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ठ अतिथि माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक वंशीधर गुर्जर ने कहा कि गांव-गांव में ऐसे विचार मंच तैयार किये जाने चाहियें जिससे कि समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को आगे बढने का मौका मिल सके। उन्होंने समाज से अपील की कि बेटियों की शादी में जल्दबाजी करने की वजाय उन्हें आगे पढने का मौका देना चाहिये।
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope