टोंक। मां मुझे मत मारो, मैं जीना चाहती हूं, मैं तुम्हारा हर काम करूंगी, तुम्हारा नाम रोशन करूंगी, यह मर्मस्पर्शी नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति देव कन्या पीजी महाविद्यालय की बालिकाओं ने देवली उपखंड पंचायत समिति में आयोजित लाडली सम्मान मेले में देकर पांडाल में दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
इस मौके पर विषम परिस्थितियों में रहकर उल्लेखनीय कार्य करने वाली देवली उपखंड की ग्राम पंचायतों की 35 बालिकाओं को प्रधान शकुंतला वर्मा, यूनिसेफ के बाल सरंक्षण अधिकारी संजय निराला, तहसीलदार मानसिंह आमेरा, मुख्य आयोजना अधिकारी मनोहर लाल मीणा, परियोजना अधिकारी पीयूष जैन ने लाडली सम्मान मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया। बेटियों का हौंसला बढ़ाने मंच पर आई राजस्थानी फिल्म तीतरी, चौसर, पटेलण की अभिनेत्री संगीता चौधरी के साथ बेटियां एवं पूरा पांडाल थिरक उठा। जादूगर लक्षकार ने योजनाओं का जादूई पिटारा खोलकर दर्शकों लोट-पोट कर दिया। यूनिसेफ के बाल संरक्षण अधिकारी संजय निराला ने बेटी को सम्मान दिलाने में माता-पिता द्वारा घर से सम्मान करने की अपील की। प्रधान शकुंतला वर्मा ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। अभियान संयोजक विपिन तिवारी व देवली उपखंड के परियोजना अधिकारी पीयूष जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दूनी तहसीलदार मदन सिंह हाड़ा, देवली तहसीलदार मानसिंह आमेरा, पीयूष कुमार जैन, पीईओ, पीएस देवली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये लाडलियां हुईं सम्मानित
कार्यक्रम में ललिता व रेखा पुत्री जगदीश बंजारा, रचना पत्नी मनोहर मीणा, कविता पुत्री मनोहर मीणा, झेना पुत्री भोमाराम मीणा, सुनीता पुत्री रामनारायण, बबली पुत्री नंदलाल मीणा, सोनी-समुन मीणा, सरोज-सुमन मीणा, मैना मीणा, प्रियंका पुत्री रामेश्वर, सोनू पुत्री राधेश्याम गुर्जर, गौरी गुर्जर पुत्री गोकुल गुर्जर, मनीषा मीणा पुत्री महावीर मीणा, मोनिका मीणा पुत्री किशन मीणा, सोनिया कुमावत पुत्री मेघराज, तोला पुत्री प्रेमलाल, टीना पुत्री भंवरलाल जाट, मनिषा पुत्री श्योजीलाल, शोभांगी पुत्री रामस्वरूप बैरवा, संजू जांगिड़ पुत्री सत्यनारायण जांगिड़, सुनीता अहिवार पुत्री प्रेमनारायण, हंसा देवी पत्नी भागचन्द बैरवा, खुश्बू मीणा, नीतू मोची, निशा कौर, हेमलता ग्वाला, रेखा मीणा, सरोज पुत्री रामलाल, गुड्डी पुत्री लादूराम गुर्जर, अनिता पुत्री प्रभुलाल गुर्जर, अजंता पत्नी कुलदीप मीणा, हंसा जाट, मीना कुमारी मीणा को सम्मानित किया गया।
इन्होंने भाग लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में
यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...
यह भी पढ़े :खास खबर SPECIAL: शरीयत में क्या
फलसफ़ा है तलाक़ का
चुनाव आयोग ने पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
आरसीबी ने आईपीएल के क्वालीफायर-2 में किया प्रवेश, एलएसजी को 14 रन से हराया
नए चुनाव की तारीख मिलने तक इस्लामाबाद का डी-चौक खाली नहीं करेंगे इमरान खान
Daily Horoscope