भरतपुर। प्राचीन धरोहर के रूप में स्थित सौ वर्ष पुराने एक वृक्ष को उखाड़े जाने के प्रयासों से लोगो में रोष है। जानकारी के अनुसार शहर में काली की बगीची के पास श्मशानेशवर महादेव मंदिर परिसर में वृक्ष के रूप में खड़ी इस प्राचीन धरोहर को शुक्रवार को उखाड़े जाने के प्रयासों के बाद लोगों ने मौके पर इसका विरोध किया। बताया गया कि लोगों के विरोध के बाद देवस्थान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
गौरतलब है कि यह प्राचीन धरोहर देवस्थान विभाग के अधीन राजकीय सुपुर्दगी श्रेणी के मंदिर श्मशानेशबर महादेव मंदिर परिसर में है। इस बेशकीमती जमीन पर कई भूमाफियाओं की नजर है, लेकिन देवस्थान विभाग ने 2 जून, 2015 को भरतपुर के सहायक रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस जमीन को सुरक्षित रखे जाने का अनुरोध भी किया है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
जज को धमकी मामले में इमरान खान को गैर जमानती वारंट जारी
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope