श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को महाराजा गंगासिंह राजकीय स्टेडियम में हर्ष व उल्लास के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने प्रात: 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट का निरीक्षण एवं सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, गाइड, विद्यार्थी पुलिस, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चौक, चौधरी बल्लूराम गोदारा कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन करतार सिंह पूनिया ने राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। आयोजित समारोह में शहर की 40 शिक्षण संस्थाओं के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, जिला कलक्टर ज्ञानाराम एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मान दिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, शिक्षा, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा समाज सेवा में लगे नागरिकों सहित कुल 85 जनों को पुरस्कृत किया गया।
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope