|
भरतपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को शहर के गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शेर सिंह सूपा के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा शहर के गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन बड़ा ही सरल था। वह लोगों की सहायता के लिए सदा ही तत्पर रहते थे। देश की आजादी के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस अवसर पर गांधीजी के बताए जीवन मूल्यों को पढ़ा गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर बापू और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं 3 जनवरी से हड़ताल कर रहे अस्थाई सफाई कर्मियों ने जनता आन्दोलन के संयोजक राघवेन्द्र के नेतृत्व में गांधी पार्क पर अनशन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेर सिंह सूपा, कांग्रेस महिला कमेटी की जिलाध्यक्ष रिक्की सिंह, एआईसीसी सदस्य धर्मेन्द्र, दाऊदयाल, इन्द्रजीत भारद्वाज, रामेश्वर सैनी, सौरभ धाउ, सुरेश यादव, चुन्नी कप्तान, साहब सिंह एडवोकेट सहित कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
चीन दुश्मन नहीं, भारत को बदलना होगा नजरिया : सैम पित्रोदा
फास्टैग का नया नियम लागू, टोल पर गाड़ियों की लंबी लाइन से मिलेगी राहत
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद
Daily Horoscope