रोहतक। ऑनर किलिंग का मामले में पुलिस ने मृतक लड़की के आरोपी माता
पिता को कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने मृतक लड़की के आरोपी पिता
खुशीराम का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है जबकि आरोपी माँ को भेजा
न्यायिक हिरासत में जेल दिया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी पिता का तीन का पुलिस रिमांड माँगा था।
डीएसपी पुष्पा खत्री के अनुसार अंतरजातीय प्रेम विवाह के कारण सीमा की हत्या कर दी
थी। लड़की के पति के बयान पर पुलिस ने लड़की के माता अंग्रेजो -पिता
खुशीराम और रिंकू भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। लड़की के
हत्या के पीछे का कारण लड़की के परिजन दूसरी जाति के लड़के से शादी करने को
लेकर नाराज थे। पिता ख़ुशीराम ने चुन्नी से गला घोंट कर हत्या की थी। सीमा
की हत्या के बाद शव को श्मशान में जला दिया था। कल उसकी माँ और पिता को
गिरफ्तार कर लिया था जबकि लड़की का भाई अभी फरार है।
वहीँ लड़की
के पिता ख़ुशीराम ने अपने बयानों में बताया कि वह बेटी के दूसरी जाति में शादी करने से नाराज था। इस कारण उसने बेटी की गला दबाकर कर हत्या कर दी। रोहतक की अमृत कालोनी की रहने वाली सीमा ने
पड़ोस में ही रहने वाली प्रदीप से 21 दिसंबर को अंतरजातीय शादी की थी।
लेकिन शादी से युवती के परिजन नाराज थे। दो दिन पहले सीमा के परिजन उसे यह
कहकर अपने घर ले गए कि धूमधाम से शादी की जाएगी। इसके बाद वीरवार सुबह सीमा
के पति प्रदीप को सूचना मिली कि सीमा की हत्या कर दी गई है। उसके शव को
जलाने के लिए वैश्य संस्थान स्थित श्मशान घाट ले जाया गया है। प्रदीप ने
पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस श्मशान घाट पहुंची, लेकिन तब तक युवती के
परिजन वहां से जा चुके थे और शव जल रहा था।
देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी
आतंकवाद और उसके 'मूल' के खिलाफ होनी चाहिए निर्णायक लड़ाई : उमर अब्दुल्ला
कनाडा : स्ट्रीट फेस्टिवल के लिए जुटी लोगों की भीड़ को कार ने कुचला, कम से कम नौ की मौत
Daily Horoscope