• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कपासन दरगाह में सर्वधर्म सम्मेलन, 33 जोड़ों का विवाह

religion conference in the Kapasn shrine, married of 33 couples - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौडग़ढ़। प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह कपासन की दरगाह शरीफ के मैला मैदान में नूरी सुन्नी अंजुमन संस्थान चित्तौडग़ढ़ के तत्वावधान में हिंदू-मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 33 जोड़ों का विवाह हुआ।

संस्थान अध्यक्ष इकबाल हुसैन खिलजी के अनुसार 10 हिंदू जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए। सभी जोड़ो को संस्थान की तरफ से तोहफे में फ्रिज, टी.वी., कूलर, मिक्सर, पंलग व घर के जरूरी सामान दिए गए। साथ ही दरगाह से ढाई किलोमीटर दूर 425 स्क्वायर फुट प्लॉट के पट्टे देने की घोषणा की गई। सम्मेलन में सांसद सी.पी. जोशी, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, नगरपालिका उपाध्यक्ष गजेन्द्र बाघमार, मसूदा के पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खां, पीरे तरीकत सैयद आकिल अख्तर कादरी जावद, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चंडालिया सहित अन्य ने मेला मैदान में सम्मेलन स्थल का जायजा लिया।
निकाह के फराइज पीरे तरीकत सैयद आकिल अख्तर कादरी जावद, मौलाना असलम, रजाउल मुस्तफा, मौलाना रिजवान ने, वहीं पाणिग्रहण संस्कार चित्तौडग़ढ़ के पंडि़त अभिषेक व्यास, राघव गौड़, गोपाल व्यास, घनश्याम परिहार, श्रीमती संतोष लक्षकार ने कराएं।

इस मौके पर दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेटरी मोहम्मद यासीन खां अशरफी ने सांसद से सभी ट्रेनों का ठहराव कपासन में करने की मांग की और कहा कि कपासन से शनि महाराज, सांवलियाजी, मात्रीकुंडिया, करेड़ा भोपालसागर की धार्मिक नहरें बहती हैं। इसलिए सभी ट्रेनों का ठहराव जरूरी है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि यहां उर्स में सभी ट्रेनों का ठहराव भी होता है। डिब्बे भी बढ़ाए जाते हैं। फिर भी उनका प्रयास रहेगा कि सभी ट्रेनों का ठहराव स्थायी रूप से हो सके। सभी ने दूल्हा-दुल्हनों को अपनी दुआओं से नवाजा और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए आह्वान किया। दरगाह कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली ने संचालन किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लियाकत अली शोरगर, नपा अधिशासी अधिकारी सौहेल शेख, कपासन थानाधिकारी डीपी दाधीच सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद थे। सभी नवविवाहित जोड़ों ने बाबा हुजूर के दरबार में हाजिरी दी।

[@ अमृतसर में सजने लगा दंगल, औजला और छीना में होगा मुकाबला]

यह भी पढ़े

Web Title-religion conference in the Kapasn shrine, married of 33 couples
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: religion, conference, kapasn, shrine, married, couples, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved