• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अन्तरराज्यीय अपराध पर कसेगी लगाम, हर महीने होगी क्राइम मिटिंग

rein on inter-state crime, Crime Meeting shall every month - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। अब तक पुलिस अधीक्षकों के बीच होने वाले बॉर्डर इंटर स्टेट क्राइम मिटिंग अब थाना स्तर पर भी हर माह होगी। हरियाणा-राजस्थान के बॉर्डर पर लगने वाले थानों में होने वाली बैठक में क्राइम को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए दोनों राज्यों के बॉर्डर के थानों और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालयों के पुलिसकर्मी इन बैठकों में हिस्सा लेंगे। जो हर माह होगी। यह फैसला किया गया है गुरुवार को हिसार में। गुरुवार को हिसार के जियो मैस में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की बॉर्डर इंटर स्टेट क्राइम मिटिंग हुई। जिसमें झुंझुनूं एसपी एस.के. गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। गुप्ता ने बताया कि हरियाणा और झुंझुनूं पुलिस ने एक-दूसरे को करीब पांच दर्जन से अधिक अपराधियों की सूची सौंपी है। जिनकी धरपकड़ की जाएगी। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं के कई मामलों में तीन दर्जन से अधिक अपराधी वांछित है। जो हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें कई हार्डकोर अपराधी भी शामिल है। जिनकी धरपकड़ में राजस्थान पुलिस की मदद करने का आश्वासन हरियाण पुलिस से मिला है। वहीं झुंझुनूं जिले में भी दो दर्जन से अधिक अपराधियों की सूची हरियाणा पुलिस ने सौंपी है। जिनकी धरपकड़ करने में हरियाणा पुलिस की झुंझुनूं पुलिस न केवल मदद करेगी। बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस को सौंप जाएगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक स्तर पर भी हर तीन माह में आवश्यक रूप से बैठक करने का निर्णय किया गया। बैठक में तय किया गया कि आने वाले दिनों में हरियाणा और राजस्थान पुलिस मिलकर संयुक्त नाकाबंदी और संयुक्त तलाशी अभियान चलाएगी। जो नियमित जगहों के अलावा स्थान बदल बदल कर होगी। साथ ही हार्डकोर, शातिर और आदतन अपराधियों पर भी नजर रखी जाएगी। बैठक में बीकानेर रेंज आईजी विपिन पांडे के अलावा चूरू और हनुमानगढ़ के एसपी ने भी हिस्सा लिया। वहीं हरियाणा के हिसार रेंज आईजी के अलावा भिवानी, सिरसा, जींद एसपी तथा पंजाब के भी पुलिस अधीक्षकों ने हिस्सा लिया।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

यह भी पढ़े

Web Title-rein on inter-state crime, Crime Meeting shall every month
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rein, inter-state, crime, crime meeting, every, month, jhunjhunu, rajasthan, haryana, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved