जयपुर। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का मंगलवार को पूर्वाभ्यास किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके तहत राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले परेड, मार्च पास्ट और राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों द्वारा अदम्य साहस के प्रदर्शन के साथ-साथ आर्मी, पुलिस व स्कूली बालक-बालिकाओं के बैंड वादन, और राजस्थानी नृत्य आदि का पूर्वाभ्यास किया गया।
समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिर्हसल की गई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति केसाथ लोक नृत्य के माध्यम से प्रदेश की रंग-बिरंगी छटा बिखेरी। आर्मी, राजस्थान पुलिस, हरियाणा पुलिस, रेलवे, स्काऊट्स एंड गाइड्स के अलावा स्कूली बालक-बालिकाओं ने मधुर संगीत के साथ बैंड वादन कर अपनी तैयारी परखी। पुलिस जवानों ने अद्भुत साहस एवं र्शोर्य के साथ घोड़े पर बेहतरीन संतुलन साधते हुए रोमांचकारी हॉर्स शो का प्रदर्शन किया। पूर्वाभ्यास में राजस्थान, ओड़िसा समेत अन्य राज़्यों के 150 कलाकारों के साथ साथ लगभग 1200 स्कूली बच्चों ने अपूर्व उत्साह और जोश के साथ भारतीय संस्कृति का गुणगान किया ।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope