धर्मशाला(कांगड़ा) । जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव ओ पी शर्मा ने बताया कि 03 दिसम्बर को सिन्थैटिक ट्रैक धर्मशाला में सोसायटी द्वारा निकाले गए लक्की ड्रॉ में टिकट
नम्बर 023300 को बजाज पलसर 220 एफ का बम्पर पुरस्कार निकला है। टिकट नम्बर 041043 को
प्रथम पुरस्कार के तौर पर स्कूटी होन्डा एक्टिवा, टिकट नम्बर 021175 को द्वितीय पुरस्कार
32 इंच एलईडी टीवी जबकि तीसरे पुरस्कार के तौर पर टिकट नम्बर 024786 को लैपटाप डियूल
कोर प्राप्त हुआ है।
उन्हाेंने
बताया कि चौथे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 014486 को रेफ्रीजेटर, पांचवें पुरस्कार
के रूप में टिकट नम्बर 034486 को वांशिग मशीन, छठे पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर
020488 को माईक्रोेवेब ओवन, सातवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 000727 व टिकट नम्बर
030297 को डिजिटल कैमरा, आठवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 044697 व टिकट नम्बर
012792 को मोबाइल फोन नोकिया, नौवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 022793 व
072885 को जूसर मिक्सर, दसवें पुरस्कार के रूप में टिकट नम्बर 070180 व 013183 को इन्ड़क्शन
चुल्हा तथा ग्याहरवें पुरस्कार के रूप में तीन पुरस्कार दो-दो हजार रुपए के नकद इनाम
प्रदान किए जायेंगे जिनके टिकट नम्बर 000139ए 000123 तथा 070639 हैं।
रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव ने ईनाम प्राप्त करने
वाले लोगों से आग्रह किया है कि वे अपनी टिकट दिखा कर रैड क्रॉस कार्यालय धर्मशाला
से एक महीने के अन्दर अपना ईनाम प्राप्त कर सकते हैं।
जयललिता: ग्लैमर की दुनिया से...आयरन लेडी तक का सफर
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope