फगवाड़ा। सिटी पुलिस ने अलग
स्थानों पर नशेडिय़ों व आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक
युवक से 50 नशीली गोलियां व एक युवक से कमानीदार चाकू बरामद किया है।
एसपी
फगवाड़ा जसबीर सिंह राए ने बताया कि डीएसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की
अगुवाई में सिटी थाना प्रभारी रमनदीप सिंह की निगरानी में एएसआई बलदेव सिंह
ने मनजीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र निरमल निवासी वार्ड नंबर तीन भुल्लाराई
कालोनी थाना सदर को काबू किया। उसके कब्जे में 50 नशीली गोलियां बरामद की
गईं। थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी मनजीत खुद भी नशे का आदी
है तथा बेचता है। अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
भेज दिया गया है। इसी प्रकार एएसआई बलविंदर राए ने गुरविंदर सिंह उर्फ
चन्नी उर्फ काला पुत्र शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी गली नंबर 15 मोहल्ला किशन
नगर, अमरोह रोड खन्ना को काबू कर उसके कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद किया।
चन्नी के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया।
उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा, 21 तोपों ने दी सलामी
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope