बून्दी। कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी से विधायक अशोक डोगरा व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने सर्किट हाउस में चर्चा की। सभापति मोदी ने मंत्री सैनी से कहा कि नगर परिषद द्वारा आजाद पार्क का जीर्णोदार किया जा रहा है। पार्क के सौन्दर्यकरण के लिए औषधियुक्त पौधे, फलदार पौधे, कीमती व खुशबुदार पुष्पों के पौधे उपलब्ध करवाने की बात मंत्री सैनी से कही। उन्होंने कहा कि आजाद पार्क बून्दी का सबसे पुराना पार्क है। इसको सुन्दर व सुज्जजित बनाने के लिए बजट देने की बात मोदी ने मंत्री के समक्ष रखी। इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर कृषि मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष कालूलाल जांगिड,भाजयुमो जिला महामंत्री नीरज पाण्डे, जिलामंत्री चुन्नी लाल चन्दोलिया, कई कार्यकर्ता मौजूद थे। [@ खास खबर Exclusive: पेपर आउट करने का ऐसा तरीका कि पुलिस भी हैरान]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope