मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा। हालांकि राहत की बात ये है कि 50 और 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। दरअसल दोनों नोटों में आरबीआई कुछ बदलाव करने जा रहा है। 20 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर रु लिखा होगा।
वहीं 50 रुपए के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा।
अब 20 और 50 रुपये के नए नोटों को छापना शुरू कर दिया है। इन नोटों को जल्दी ही जारी किया जाएगा। आरबीआई की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक 50 रुपये के नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में छापे जाएंगे।
# बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
शूटरों को फंडिंग के आरोप में अतीक का बहनोई गिरफ्तार
जनरल बाजवा ने भारत से संबंध बहाल करने के लिए मुझ पर दबाव डाला : इमरान खान
Daily Horoscope