फगवाड़ा। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों में वित्तीय जागरूकता लाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक के चंडीगढ़ कार्यालय ने मंगलवार को स्थानीय आईटीआई लड़कियां माडल टाउन फगवाड़ा में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नैशनल बैंक जिला अग्रणी कार्यालय कपूरथला के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ की महाप्रबंधक श्रीमती रचना दीक्षित ने की। इस मौके पर एडीसी डी कपूरथला सरबजीत सिंह वालिया, एसडीएम फगवाड़ा, रिजर्व बैंक आफ इंडिया चंडीगढ़ महाप्रबंधक किरण शर्मा, बीडीपीओ फगवाड़ा लश्कर सिंह, आइटीआई के चेयरमैन अशोक सेठी, हैड मास्टर कमल किशोर भी विशेष तौर पर शामिल हुए।
दीक्षित ने कहा कि बैकिंग के तमाम फायदों व बैंकों से मिलने वाली वित्तीय सेवाओं लोगों को मुकम्मल जानकारी नहीं होती है, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को पूरी जानकारी मुहैया करवाई जा रही है।
पंजाब नेशनल बैंक पंजाब जोन के जोनल मैनेजर जीएम अशोक गुप्ता, कपूरथला के सर्कल हैड डीजीएम पीएन त्रिवेदी ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बेहतरीन काम करने वाली समाज सेवी संस्थाओं को महिलाओं के हित की रक्षा हेतु सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने की अपील की। ताकि महिलाएं अपने रोजगार के अवसर पर स्वयं पैदा कर सके। इस मौके पर एसएचजी सदस्यों और पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी द्वारा प्रशिक्षित परीक्षार्थियों द्वारा कार्यक्रम में अलग अलग प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई गइ
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
शक्तिशाली भूकंप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 9मौत
Daily Horoscope