नई दिल्ली। नोटबंदी का आज 14वां दिन है, लोगों की परेशानियांकम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों के पास कैश की समस्या आ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हैं, जिनके घर में शादी है। शादी वाले घरों में कैश नहीं होने से उनको बहुत समस्याओं का सामना करना पड रहा है। हांलांकि सरकार ने शादी वाले घरों को राहत देने के लिए घोषणा की है कि जिनके घर में शादी है, वे शादी का कार्ड दिखाकर 2.50 लाख रुपए तक कैश बैंक से निकाल सकते हैं। लेकिन इस बारे में आरबीआई ने जो गाइडलाइन जारी की है,उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शादी वाले घरों के लिए यह राहत की बजाय समस्या ज्यादा है।
आरबीआई की गाइडलाइन अब शादी वाले घरों के पसीने छुडा रही है। अगर आपके घर में शादी है और आपने घर में शादी के लिए कैश जमा कर रखा था और उन्हें नोटबंदी के फैसले के बाद बैंक में जमा कराया है तो आप उन रुपयों को नहीं निकाल पाएंगे। साथ ही बैंक से शादी के लिए कैश लेने के लिए आपको बैंक को फूलवाले, बिजली वाले बाजा वाले, नाई, हलवाई जैसे हर उस शख्स से आपको नकद भुगतान के बदले रसीद लेनी होगी।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope