मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से बंद किए जा चुके पुराने नोट
बदलने या ऎसा करने में मदद करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई
करने के निर्देश भेजे हैं। केंद्रीय बैंक ने यह बात ऎसे समय कही है जब
लाखों लोग बंद हो चुके 500 और 1,000 रूपये के नोटों को बैंकों से बदलवा रहे
हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा,कुछ जगहों पर कुछ बैंक शाखाओं के अधिकारी कुछ गलत लोगों
के साथ मिलकर नोटों को बदलने या उसे जमा करने में धोखाधडी में शामिल हैं।
इसीलिए बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे इस प्रकार की धोखाधडी की
गतिविधियों पर निगरानी बढाकर लगाम लगाएं और ऎसी गतिविधियों में शामिल
अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करें।
बैंकों से यह भी कहा गया है कि वे बदले या जमा किए नोटों के बारे में अल्प
नोटिस पर जानकारी उपलब्ध कराने को तैयार रहें।
आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे नोट बदलने और उसे अपने ग्राहकों के खातों
में जमा करने के मामले में निर्देशों का कडाई से पालन करें। शीर्ष बैंक ने
बैंकों से ग्राहकों के आधार पर नोटों के बदलने और उसे जमा करने के बारे
में पूरा आंकडा रखें। यह भी बताया गया कि देश के कुल 2.2 लाख एटीएम में 82,500 एटीम को सोमवार
शाम तक रिकैलिब्रेट किया जा चुका है।
शादी वाले घरों के लिए
यह राहत की बजाय समस्या...
PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार
प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..देखे तस्वीरें
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope