राजसमंद। काबरी नीलकण्ठ महादेव मंदिर पर रविवार को राजस्थान रावत राजपुत महासभा ब्यावर सर्कल सभा मातृकुण्डिया उपशाखा कुंवारिया की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट रतनसिंह रावत में की गई। इस अवसर पर समाज के 28 दिसम्बर को शुरू होने वाले तीन दिवसीय पंचम संभाग स्तरीय जातिय खेलकुद प्रतियोगिता को लेकर कमेटिया गठित की गई। बैठक में अध्यक्ष रावत ने समाज में बालिकाअेां को बालकों के समान उच्च शिक्षा दिलाना एंव स्वच्छ भारत मिशन के तहत काबरी महादेव मंदिर परिसर पर साफ सफाई करवाने का संकल्प दिलाया गया। एंव समाज में व्याप्त कुरूतियों को जड़ से मिटाने पर चर्चा की गई। बैठक में काबरी महादेव मंदिर परिसर में सराय निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि सुल्तानसिंह ने समाज के सभी सदस्यों को एकजुट होकर समाज के लिए आगे आने का आव्हान किया। काबरी महादेव पर तीन दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का शूभारम्भ 28 को शुरू होगा। इससे समाज के खिलाडीयों को हर तरह के खेल में खेलने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में कब्डडी, खो-खो, क्रिकेट एंव एथेलेटिक , साफा बन्धन एंव साहित्यिक अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में राजसमंद, ब्यावर, अजमेर, उदयपुर, चितौडग़ढ़, भीलवाड़ा, व मालवा क्षैत्र के जातीय प्रतिभागी ही खेलकुद प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे यह प्रतियोगिता 30 दिसम्बर तक चलेगी। इस दौरान आशापुरा सेना के मावली अध्यक्ष नैनसिंह, उदयपुर अध्यक्ष लक्ष्मणंसिंह, चंगेड़ी के सुरैन्द्रसिंह,वल्लभनगर के हरिसिंह, भोपाल सागर के अध्यक्ष भीमंिसह सहित समाज के कई पंचो ने हिस्सा लिया।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope