• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जगह-जगह होंगे रावण दहन, निकलेंगी शोभायात्राए

Ravan Dahan will be everywhere, shall cavalcades - Jaipur News in Hindi

जयपुर। बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा मंगलवार को मनाया जाएगा। शहर के गली-मोहल्लों में रावन के पुतलों का दहन किया जाएगा। श्री राम मन्दिर प्रन्यास श्री सनातन धर्मसभा के की ओर से मंगलवार को आदर्श नगर के दशहरा मैदान में विजयादशमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। दशहरा मैदान में आतीशी नजारे के साथ रावण, कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण दहन को देखने के लिए शहर के ही नहीं बल्कि दूर दराज के लोग भी जुटेंगे।
निकलेगी शोभा यात्रा

रावण दहन से पहले दोपहर 2.30 बजे श्री राम मन्दिर से भगवान श्रीराम लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाली जाएगी। संयोजक केशव बेदी ने बताया कि शोभायात्रा श्रीराम मंदिर, पंचवटी सर्किल, राजापार्क, बीस दुकान, बर्फखाना, जवाहर नगर होती दशहरा मैदान पहुंचेगी। मार्ग में जगह—जगह व्यापार मंडलों की ओर से शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा एवं भगवान राम एवं लक्ष्मण की आरती उतारी जाएगी। शोभा यात्रा के दशहरा मैदान पहुंचेने के बाद श्री राम बाण चलाकर रावण के पुतले का वध करेंगे।
खास होगी आतीश बाजी
अध्यक्ष हरचरण लेकर ने बताया रावण दहन के समय दशहरा मैदान में विशेष आतीश बाजी की जाएगी। रावण दहन के समय होने वाली आतीशी नजारे को देखने के लिए हजारों लोग जुटेंगे। इस बार रावण और कुम्भकरण के पुतलों में विशेष सजावट की गई है तथा पुतलों को रंगीन बिजली की झालरों से सजाया गया है। इस बार की आतिशबाजी बेहद खास अन्दाज में तैयार की गई है। महामंत्री अनिल खुराना ने बताया कि रावण के 105 फुट और कुम्भकरण के 90 फुट ऊंचे पुतले का शाम 7.25 पर दहन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ, विशिष्ट अतिथि महापौर निर्मल नाहटा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी होंगे, जबकि अध्यक्षता सांसद रामचरण बोहरा करेंगे। मेला स्थल पर बच्चों के लिए झूले, हाथी, ऊॅंट की सवारी, खान पान की वस्तुओं की स्टॉल लगाई गई है।

पूज्य सिन्धी पंचायत कंवर नगर की ओर से मंगलवार को सायं 7 बजे स्थानीय कंवर नगर के झूलेलाल मंदिर में विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। अध्यक्ष डी.डी. लधानी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजमाता पद्मनी देवी होंगी। अध्यक्षता विधायक सुरेन्द्र पारीक करेंगे। विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद सुरेन्द्र सिंह रोबिन होंगे। इस अवसर पर आकर्षक आतिशबाजी का भी आयोजन होगा।

यह भी पढ़े

Web Title-Ravan Dahan will be everywhere, shall cavalcades
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ravan, dahan, everywhere, shall, cavalcades, jaipur, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved