नई दिल्ली। साइरस मिस्त्री के साथ के विवादों के बाद रतन टाटा ने शुक्रवार
को कहा कि पिछले दो महीनों में उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश
की गई है। रतन टाटा ने बेहद भावुक अंदाज में अपनी बातें रखी हैं। उन्होंने
कहा कि उनके और टाटा ग्रुप के खिलाफ हुए हमले निराधार और बेहद दुखद हैं।
टाटा केमिकल्स के शेयर होल्डर्स की जनरल मीटिंग में रतन टाटा ने कहा, पिछले
दो महीनों के दौरान मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा और टाट ग्रुप की प्रतिष्ठा
को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हुई। दरअसल रतन टाटा अपने और ग्रुप के खिलाफ
साइरस मिस्त्री की तरफ से लगाए गए आरोपों के संबंध में बोल रहे थे।
साइरस मिस्त्री ने रतन टाटा और टाटा सन्स पर कुप्रबंधन और कॉर्पोरेट
गवर्नेस की विफलता के आरोप लगाए हैं।
रतन टाटा ने कहा, यह ग्रुप 150 सालों
से बेहतर प्रशासन और निष्पक्षता के आधार पर ही चल रहा है। उन्होंने कहा,
चाहे जो भी प्रक्रिया हो, मेरे लिए कितनी भी कष्टदायक हो, सच सामने जरूर
आएगा।
रतन टाटा ने बैठक में मौजूद शेयरहोल्डर्स को भी उनमें भरोसा जताने और
समर्थन देने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि शेयरहोल्डर्स के इस
समर्थन ने उन्हें काफी भावुक किया और वह इसके लिए उनके शुक्रगुजार हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope