मंडी। मुख्यमन्त्री के राजनितिक सलाहकार रंगीला राम राव आज लोअर भाम्बला, हरियाली टाण्डा, रमेहड़ा-1, रमेहड़ा-2, बलौणी, रोपा ठाठर, हवाणी, टिक्करी, सध्वाणी तथा बतैल के जनसम्पर्क अभियान मे लोगों की समस्यायें सुनी, जिसमें अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वित आयोग के माध्यम से जो धनराशि पंचायतों को आबंटित की गई है उस राशि का उपयोग गांवो की जरूरतों के अनुसार प्रत्येक वार्ड में करना सुनिश्चित करें। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
बलौणी तथा हरियाली टाण्डा में जो शमशानघाट में कार्य होना है उसे भी पंचायत द्वारा करवाने का आश्वासन दिया। लोगों की सड़कों को पक्का करने तथा बसें चलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इन सडकों की चौड़ाई बस चलाने के लिए कम है अगर लोग सड़कों को चौड़ा करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाएंगे तो सड़कों को चौड़ा कर पक्का करवा दिया जाएगा तथा बाद में इन सड़कों पर बस चलाने का प्रावधान भी कर दिया जाएगा।
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope